सलमान खान की शादी कब होगी यह सवाल सलमान खान के जिंदगी से इस तरह जुड़ गया है जैसे नदी के साथ किनारा। कोई भी इंटरव्यू हो या इवेंट हो यहां तक की बॉलीवुड के सेलेब्स के साथ कोई गपशप हो, हर कोई सलमान खान से ये सवाल पूछता है कि आप शादी कब करोगे। सलमान खान कई बार इस सवाल पर मुस्कुराकर निकल जाते है, तो कई बार नाराज भी हो जाते हैं। कई बार सलमान खान बड़ी ही चलाकी से इस सवाल का जवाब घुमा फिरा कर दे देते हैं। एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया कि आखिर उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की? एक वरिष्ठ पत्रकार ने सलमान खान के साथ खास बातचीत की और उनसे पूछा कि सलमान अभी तक आपने शादी आखिर क्यों नहीं की। क्या कोई लड़की आपको पसंद नहीं आयी या कारण कुछ और है? इस सवाल का जवाब सलमान खान ने बहुत ही शालिनता के साथ देते हुए कहा कि मैं अभी शादी इस लिए नहीं कर रहा हूं क्योंकि मेरे ऊपर कई सारे केस चल रहे हैं। एक केस काले हिरण को मारने को लेकर जोधपुर कोर्ट में चल रहा हैं और एक हिट एंड रन का केस मुंबई में चल रहा है। मैं नहीं चाहता कि इस केस में मुझे सजा हो। ये केस कितने दिन तक चलेगा इसके बारे में भी ज्यादा नहीं बता सकता। मैं और मेरी पूरी टीम इस केस से बरी होने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं लेकिन आप सोचिए मैं अभी शादी कर लेता हूं और मेरे बच्चे हो जाते हैं और फिर जाकर इस केस में मुझे सजा मिल जाती हैं तो क्या करूंगा मैं? मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे और मेरी पत्नी मुझे जेल में मिलने आये और मेरा बच्चा मुझे जेल में बंद देखें। मैं इस सब केस में बरी होने के बाद ही शादी करने के बारे में सोचुंगा।
सलमान खान आखिर शादी क्यों नहीं कर रहे?